7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजद सुप्रीमों लालू यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा – ‘भाजपा शासन में गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा भारत’

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश भगवा पार्टी के शासन में गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में फिर से वही स्थिति हो गई है, तानाशाही और धूर्त सत्ता हमारे देश के भाईचारे और एकता को नष्ट करना चाहती है।

2 min read
Google source verification
राजद सुप्रीमों लालू यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा - 'भाजपा शासन में गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा भारत'

राजद सुप्रीमों लालू यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा - 'भाजपा शासन में गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा भारत'

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार, 5 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ तीखा हमला किया। लालू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर राजद नेता लालू प्रसाद और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ती नजर आई। पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर भाजपा, जदयू और राजद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम आयोजित किए।

लालू यादव, जिन्हें राजद द्वारा आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद थी, खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं आए, लेकिन उन्होंने अपना एक वीडियो संदेश भेजा था। राजद नेता ने सबसे पहले लोकनायक जयप्रकाश को श्रद्धांजलि दी और याद किया कि कैसे उन्होंने 48 साल पहले तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जब वह जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में एक छात्र नेता थे।

लालू यादव ने आगे कहा कि 48 साल पहले उन्होंने जिस तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वह आज भी देखी जा रही है और अब वह फिर से मौजूदा तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं। लालू ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "आज देश के हालात फिर से वही हो गए हैं। तानाशाही और धूर्त सत्ता हमारे देश के भाईचारे और एकता को नष्ट करना चाहती है। बीजेपी जिस तरह काम कर रही है, उससे देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। मैं लोगों से देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करता हूं। हमें एकजुट होकर लड़ना है। और हमारी जीत होगी।"

यह भी पढ़ें: Odisha Cabinet Reshuffle: नवीन पटनायक सरकार के 21 मंत्रियों ने ली शपथ,13 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री शामिल

तो वहीं, इसके जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने लालू पर पलटवार किया। रविशंकर प्रसाद ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू परिवार पर भी हमला बोला। रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जयप्रकाश ने उस समय भ्रष्टाचार मिटाने, नया बिहार बनाने का नारा दिया था। आज जो लोग पूर्ण क्रांति की बात कर रहे हैं, उनका जेपी के नारे के बारे में क्या कहना है? कई बड़ी कार्रवाई की जा रही है और भ्रष्टाचार के मामलों में सजा भी दी जा रही है। जेपी को सम्मान देने का हक सभी को है, लेकिन जेपी की बात करने वाले उनकी शिक्षाओं पर कितना अमल करते हैं यह बड़ा सवाल है।"

गौरतलब है कि राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें राजद और वामपंथी नेताओं ने भाग लिया था। हालांकि कांग्रेस को राजद ने इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया था।

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर शिवसेना का केंद्र सरकार पर तंज - 'क्या नेहरू को भी जारी किया जाएगा समन?'