24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरोध में कांग्रेस ने लगाए पोस्टर, दिलाई ‘महंगाई डायन’ की याद

विरोध में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंदौर आगमन पर पोस्टर लगाए है। इन बैनरों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है। वहीं दूसरी ओर एक गैस टंकी है, जिस पर 2014 और 2023 की कीमत लिखी हुई हैं।

2 min read
Google source verification
,

साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दोनों पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों इंदौर दौरे पर हैं। वह यहां आयोजित मोदी शासन के नौ साल पूरे होने के जश्न में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा स्मृति ईरानी का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने का भी प्लान है। यहां भगवान महाकाल के दर्शन और स्तुति करने के बाद वह महाकाल लोक की यात्रा करेंगी।

इसके विरोध में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंदौर आगमन पर पोस्टर लगाए है। इन बैनरों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है। वहीं दूसरी ओर एक गैस टंकी है, जिस पर 2014 और 2023 की कीमत लिखी हुई हैं। फिलहाल जब गैस टंकी 1150 रुपये है तो केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई की बात भी नहीं कर रही है। पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है?

अब महंगाई का ‘म’ भी नहीं

शहर में कांग्रेस की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर महंगाई डायन वाले पोस्टर से स्मृति ईरानी का स्वागत किया गया। इन पोस्टर्स में गैस सिलेंडर की पहले की कीमत और अब की कीमतों के आधार पर फोकस किया गया है। कांग्रेस की ओर से आलोचना करते हुए कहा है कि पहले इनको 400 रुपये का कैलेंडर भी महंगा लगता था। लेकिन अब इतने ज्यादा महंगे हो चुके कैलेंडर इनको दिखाई नहीं देते, इनके मुंह से महंगाई का ‘म’ भी नहीं निकालता।


केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जो कि पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थी, और उस समय गैस की टंकी मात्र 400 हुआ करती थी मर वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी। आज जब गैस की टंकी 1150 रुपए हैं तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई म भी नहीं निकल रहा।