
मुंबई. अवैध धन उगाही के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार आतंकी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने आईबी की पूछताछ में कई राज उगले हैं। सूत्रों के अनुसार कासकर ने चार घंटे की पूछताछ में आईबी को बताया है कि फिलहाल दाऊद पाकिस्तान में ही है। हालांकि यह भी पता चला है कि दाऊद साल 2014 से लेकर अब तक चार बार अपना ठिकाना बदल चुका है। इकबाल कासकर ने आईबी को बताया कि पिछले कुछ सालों से उसकी दाऊद के फोन पर कभी बात नहीं हुई। उसके संपर्क में सिर्फ अनीस इब्राहिम है, जो इस समय पाकिस्तान में है।
राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर कसा था तंज
इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने कहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉ दाऊद इंब्राहिम भारत आना चाहता है, वो अपनी आखिरी सांसे गिनने में लगा हुआ है, लेकिन दाऊद की वापसी को भी मोदी सरकार अपनी कामयाबी साबित करने में जुटी हुई है।
दाऊद की चल रही हैं अंतिम सांसे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुख्य राज ठाकरे ने दाऊद के भारत लौटने के मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। वह भारत लौटना चाहता है, लेकिन सरकार इसमें भी अपना नाम चमकाने में जुटी हुई है।
भारत सरकार से बात कर रहा है दाऊद
आपको बता दें कि केंद्र सरकार सत्ता में आने के बाद से ही दाऊद इंब्राहिम को भारत लाने में जुटी हुई है। इस दिशा में सरकार को कई अहम कामयाबी भी मिली है, लेकिन अभी तक सरकार इस काम में सफल नहीं हो सकी है। गुरुवार को अपने फेसबुक पेज की लॉन्चिंग के मौके पर राज ठाकरे ने कहा कि दाऊद भारत आने के लिए भारत सरकार से बात कर रहा है, उसका ये मानना है कि दाऊद को भारत में लाकर बीजेपी अपना राजनीतिक बिंदु बढ़ाएगी। राज ठाकरे ने कहा कि दाऊद भारत आना चाहता है, लेकिन बीजेपी उसकी भारत वापसी का क्रेडिट लेगी, जिसका फायदा उसे अगले इलेक्शन में होगा।
1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है दाऊद
आपको बता दें कि सोमवार को ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसपर एक कारोबारी से रंगदारी के आरोप लगा था। इकबाल को ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया था। दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। इन धमाकों में 260 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
Published on:
21 Sept 2017 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
