
बीजेपी को अकेले दम पर मिली 75 सीटें।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि DDC चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 51 फीसदी से अधिक पोलिंग हुई। यह पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी पोलिंग थी। डीडीसी चुनाव में खास बात यह रही कि गुपकार गैंग में शामिल सभी दल मिलकर भी बीजेपी और पीएम मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि डीडीसी चुनाव में बीजेपी BJP को 75 सीटें मिलीं। जोकि सबसे ज़्यादा है।
आतंकवादियों और अलगाववादियों को करारा जवाब
वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसके साथ ही आज का दिन पार्टी उन कार्यकर्ताओं को अभिनंदन करने का भी दिन है जो चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए काम करते हुए आतंकियों के हाथों शहीद हुए। इस चुनाव ने एक बात और साफ है कि आतंकवादियों, अलगाववादियों और उग्रवादियों को जम्मू—कश्मीर के लोगों ने जबरदस्त झटका दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के कुल वोटों से ज्यादा मत इस चुनाव में मिल हैं।
Updated on:
23 Dec 2020 03:13 pm
Published on:
23 Dec 2020 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
