
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: छठे चरण के लिए मतदान शुरू, मतदान केंद्रों पर लगीं कतार
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018 के छठे चरण के लिए आज यानी शनिवार को 3174 केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कश्मीर संभाग में 410 और जम्मू संभाग में 2764 केंद्र शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के मुताबिक छठे चरण में 771 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील जोन में रखा गया है। इन केंद्रों में से 410 कश्मीर संभाग और 361 जम्मू संभाग में हैं।
आपका बता दें कि इस चुनाव में 406 सरपंच हलका और 2277 पंच वार्ड के लिए के लिए कुल 7156 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं चुनाव के 6ठवें चरण में 111 सरपंच और 1048 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। कश्मीर संभाग की बात करें तो यहां श्रीनगर, बड़गाम, बांदीपोरा, बारामुला, गांदरबल, कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जबकि जम्मू संभाग में उधमपुर, रियासी, कठुआ, सांबा, डोडा, रामबन, जम्मू, राजोरी और पुंछ में चुनाव होना है। चुनाव के इस चरण में सबसे अधिक मतदाता जम्मू जिले में है। यहां 50 पंचायत हल्कों के लिए सरपंच के मतदान के लिए 104075 और 406 पंच वार्डों के लिए 96197 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
आपको बता दें कि राज्य में गुरुवार को पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हुआ था। कश्मीर घाटी में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कुल 34.9 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें कुपवाड़ा जिले में सबसे अधिक 45.9 फीसदी और पुलवामा जिले में सबसे कम 0.4 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जम्मू खंड में 84.2 फीसदी मतदाताओं ने अपनी भागीदारी दिखाई, जिसमें जम्मू जिले में 87.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य में कुल 72.8 फीसदी मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। इस चरण के तहत 2,512 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिनमें 769 मतदान केंद्र कश्मीर और 1,743 जम्मू में रहे।
Published on:
01 Dec 2018 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
