2016 में पार्टी के जो 5 सदस्य राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं, उनमें शरद यादव, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, पवन शर्मा और गुलाम रसूल बलयावी शामिल हैं। अगर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिलता है, तब ही ये 2 सीटें भी उसे जेडीयू को मिल सकेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2 सीटों के लिए 5 उम्मीदवारों के अलावा इस बात की भी चर्चा है कि जेडीयू प्रशांत किशोर को भी राज्यसभा भेज सकती है। किशोर विधानसभा चुनाव में नीतीश के प्रमुख सलाहकार और चुनावी रणनीतिकार थे।