
जम्मू एवं कश्मीर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्यसभा सदस्य मीर मोहम्मद फैयाज ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों-फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत राज्य के सभी नेताओं की रिहाई की मांग की। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने के बाद से कई नेताओं को घर में नजरबंद या हिरासत में रखा है।
फैयाज के अनुसार- जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र सेना की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है। अपने पत्र में, फैयाज ने कहा कि हिरासत में लिए गए नेता काफी खराब स्थिति में रह रहे हैं।
फैयाज के अनुसार- "हम तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत सभी राजनेताओं की रिहाई की मांग करते हैं, जो साढ़े तीन महीने से हिरासत में हैं और हाल में हिरासत में रखे गए जिन नेताओं को उप-कारागार में भेजा गया है, उनके साथ काफी अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।"
Published on:
19 Nov 2019 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
