21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के नेताओं की रिहाई की मांग, सांसद ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत अन्य नेताओं को रिहा करने की मांग की कहा- हिरासत में लिए गए नेता खराब स्थिति में हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Nov 19, 2019

mir_mohamad_fiyaz.jpg

जम्मू एवं कश्मीर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्यसभा सदस्य मीर मोहम्मद फैयाज ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों-फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत राज्य के सभी नेताओं की रिहाई की मांग की। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने के बाद से कई नेताओं को घर में नजरबंद या हिरासत में रखा है।

फैयाज के अनुसार- जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र सेना की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है। अपने पत्र में, फैयाज ने कहा कि हिरासत में लिए गए नेता काफी खराब स्थिति में रह रहे हैं।

फैयाज के अनुसार- "हम तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत सभी राजनेताओं की रिहाई की मांग करते हैं, जो साढ़े तीन महीने से हिरासत में हैं और हाल में हिरासत में रखे गए जिन नेताओं को उप-कारागार में भेजा गया है, उनके साथ काफी अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।"