6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र जारी, गरीब परिवारों को देंगे 5 लाख रुपए, 4 हजार में खरीदेंगे धान

CG Politics : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र जारी, गरीब परिवारों को देंगे 5 लाख रुपए, 4 हजार में खरीदेंगे धान

CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र जारी, गरीब परिवारों को देंगे 5 लाख रुपए, 4 हजार में खरीदेंगे धान

रायपुर।CG Politics : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को 100 रुपए के स्टॉम्प पेपर में 10 बिंदुओं पर शपथ पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने किसानों से चार हजार रुपए प्रति क्विंटल से धान की खरीदी करने और गरीब परिवारों के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि हमने अपने शपथपत्र में उन्हीं बातों को रखा है, जिनका क्रियान्वयन अलग-अलग राज्यों में हो रहा है। इसे छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam : शिक्षक भर्ती परीक्षा की तीसरी कॉउंसलिंग शुरू, जारी हुआ कटऑफ रैंक, इस वेबसाइट पर करें चेक

जोगी शपथ रथ चलाएंगे: अमित जोगी ने बताया कि अगले 30 दिनों में हम 60 विधानसभाओं में जोगी शपथ रथ चला रहे हैं। हम 50 लाख घरों में पहुंच कर उन घरों को टैग करने यानी इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य है ।

यह भी पढ़ें : CG Tourism : छत्तीसगढ़ का सबसे अनोखा पिकनिक स्पॉट, 'बोतल्दा जलप्रपात' के ऊंचे पहाड़ों पर इतने झरने, देखें तस्वीरें...

यह है शपथ पत्र के खास बिंदु

- गरीब परिवारों को 5 लाख। बेटी के जन्म पर 1 लाख रुपए।

- गरीब बेरोजगार को हर महीने 3000 और वृद्धों को 4500 रुपए पेंशन

- धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपए प्रति क्विंटल। हर साल प्रति एकड़ 10 हजार की सहायता। बिजली फ्री

- 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा। कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम वाला जोगी आवास।

- 8 सालों से कार्यरत कर्मियों का नियमितीकरण। सरकारी व निजी संस्थानों में स्थानीय को 95% आरक्षण।

- सालाना 10 लाख रुपए से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट।

- सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं कैशलेस मुफ्त इलाज।

- देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 100 फीसदी अनुदान।

- दारु की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी।

- छत्तीसगढ़ के परमपूज्य संतों व महारत्नों के धाम का विश्व स्तरीय विकास।