
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव के मद्देनजर बिहार में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। चुनावी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने आैर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद बागडोर संभालेंगे।
जानकारी के मुताबिक नड्डा 22 फरवरी को बिहार जाएंगे। वहां वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक चुनावी रण्नीति तय करेंगे। भाजपा अध्यक्ष वहां 11 जिलों में बने पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि बिहार बीजेपी सभी जिलों में कार्यालय भवन बनवा रही है। 11 जिलों में पार्टी का भवन बनकर लगभग तैयार है। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 11 जिलों के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
दूसरी तरफ पटना में बीजेपी पदाधिकारियों की आज बैठक हो रही है। इसमें सभी 45 संगठन जिला के अध्यक्ष एवं संगठन अधिकारी शामिल हो रहे हैं। बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में पार्टी की रणनीतियों पर मंथन होगा।
Updated on:
16 Feb 2020 03:27 pm
Published on:
16 Feb 2020 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
