
Congress Leader Kapil Sibal
नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) में भले ही अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन जब बात बीजेपी ( BJP ) की आती है तो कांग्रेसी नेता निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करने वाले दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal ) ने गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
गुजरात ( Gujarat ) के अहमदाबाद ( Ahmedabad ) पहुंचे कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात के दौरान कहा कि जो नेता गुजरात से दिल्ली पहुंचे हैं, वो शायद गांधी जी के बारे में बहुत कम जानते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल 2 अक्टूबर के गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। कपिल सिब्बल ने कहा कि, 'गांधी जी कहते थे कि केवल ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपकी सच्चाई कहां है? आपके शब्दों में भी झूठ होता है और कामों में भी।'
बता दें कि इन दिनों कपिल सिब्बल काफी चर्चा में हैं। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने से लेकर उनके घर पर हुए हमले के बाद कपिल सिब्बल के सपोर्ट में कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आ चुके हैं। यही नहीं अब तो
गीतकार जावेद अख्तर ने भी कपिल सिब्बल के घर पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल किए हैं।
हालांकि इस मामले में जावेद अख्तर के दखल देने के बाद फिल्मेकर अशोक पंडित ने जावेद से ही सवाल किया है कि क्या इस तरह का हमला कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी के बिना संभव है?
बता दें कि 152वीं गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को पीएम मोदी ने राजघाट जाकर गांधी जी की समाधि पुष्पांजलि अर्पित की थी। साथ ही पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री जी की भी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।
राजघाट जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि महात्मा गांधी का जीवन हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा। पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।
Published on:
02 Oct 2021 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
