अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस पटेलों को ओबीसी में शामिल करने की मांग का समर्थन नहीं कर रही लेकिन उन्हें कानूनी मदद देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। गुजरात हाई कोर्ट ने सूरत पुलिस को थप्पड़ मारने के आरोप में हार्दिक पटेल पर चल रहे देशद्रोह का मामला खत्म करने से इनकार कर दिया था। इस मामले में कपिल सिब्बल ने हार्दिक पर रहमदिली दिखाते हुए अपनी वकालत की पेशकश की है। गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात कांग्रेस लीगल सेल के चीफ बीएम मंगुकिया भी हार्दिक की मदद का ऑफर रख चुके हैं।