4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता लक्ष्मण सावदी ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

Laxman Savadi Joins Congress: कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। टिकट नहीं मिलने की वजह से राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता लक्ष्मण सावदी ने दो दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। अब आज वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
laxman_savadi.jpg

Laxman Savadi joins Congress

कर्नाटक (Karnataka) में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कर्नाटक में होने वाले चुनाव काफी अहम हैं और सभी की नज़र इन पर रहने वाली है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) राज्य में सरकार दोहराने के इरादे से चुनाव में उतरेगी, तो कांग्रेस (Congress) राज्य की सत्ता में वापसी के लिए। दोनों ही राजनीतिक दलों में कड़ी टक्कर होने की संभावना है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 224 सीटों पर अपने 212 प्रत्याशियों का दो सूचियों के ज़रिए ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस भी दो सूचियों के ज़रिए अपने 166 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी की सूची में से कई विधायकों का पत्ता इस बार कट गया है। इन्हीं में से एक है लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi), जो कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी हैं। इसी बात से नाराज़ होकर उन्होंने दो दिन पहले बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।


लक्ष्मण सावदी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

दो दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद आज लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है। इस बात की जानकारी कर्नाटक से कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने दी। लक्ष्मण सावदी आज, शुक्रवार, 14 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हुए हैं।


यह भी पढ़ें- बीबीसी की नरेंद्र मोदी पर विवादित डॉक्यूमेंट्री के ट्विटर से हटने पर एलन मस्क ने दिया जवाब

बिना शर्त के हुए शामिल

डीके शिवकुमार ने लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में बात करते हुए कहा, "वह बिना किसी शर्त के हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्हें लगता है कि उनका अपमान किया गया है। ऐसे बेहतरीन नेताओं को कांग्रेस पार्टी में लाना हमारा कर्तव्य है। इतना ही नहीं, 9-10 से ज़्यादा मौजूदा विधायक भी हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं लेकिन हमारे पास इतनी जगह नहीं है कि उन्हें अपनी पार्टी में जगह दे सके।"


कांग्रेस की तरफ से लड़ेंगे चुनाव

लक्ष्मण सावदी कांग्रेस की तरफ से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने उन्हें अथानी से टिकट देने का ऐलान कर दिया है। अथानी से ही उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था।


यह भी पढ़ें- 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सूरत कोर्ट 20 अप्रैल को सुनाएगा फैसला