
Indian PM Narendra Modi with Karnataka CM BAsavaraj Bommai
कर्नाटक में चुनावी रणभूमि तैयार हो चुकी है। इस चुनावी रणभूमि पर अगले महीने 10 मई को वोट डाले जाएंगे। इन डाले गए वोटों के आधार पर 13 मई को सभी चुनावी योद्धाओं यानी कि उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13 मई को होगा। इसी दिन इस बात का भी फैसला भी हो जाएगा कि कर्नाटक (Karnataka) का चुनावी युद्ध कौन जीतता है। इस समय कर्नाटक में बीजेपी सत्तारूढ़ पार्टी है। बीजेपी एक बार फिर से सरकार रिपीट करने के इरादे से चुनाव में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने के इरादे से उतरेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पहले ही 2 सूची जारी कर चुकी है। वहीं बीजेपी (BJP) की तरफ से अब तक अपने उम्मीदवारों की किसी भी तरह की कोई सूची जारी नहीं की है। पर इस बारे में हाल ही में बीजेपी की तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
10 अप्रैल को बांटे जाएंगे टिकट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। सीएम बोम्मई ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 10 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का बंटवारा करेगी।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह मामले में बढ़ी सख्ती, पंजाब पुलिस की छुट्टियाँ हुई 14 अप्रैल तक रद्द
दो दिवसीय मीटिंग में लिया जाएगा अंतिम फैसला
कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 और 9 अप्रैल को बीजेपी की एक मीटिंग होगी। इस मीटिंग में पार्टी की हाईकमान समेत सेंट्रल इलेक्शन कमेटी भी मौजूद रहेगी। इन सभी की मौजूदगी में ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके बाद 10 अप्रैल को टिकट बांटे जाएंगे।
सीएम बोम्मई ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक तीन दिवसीय मीटिंग का राज्य स्टार पर भी आयोजन किया था, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं की राय भी ली गई। उसके आधार पर हर विधानसभा सीट के लिए 3 प्रत्याशियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। अंतिम मीटिंग में इन शॉर्टलिस्टेड प्रत्याशियों के आधार पर ही फाइनल लिस्ट तय की जाएगी, जिसके बाद टिकटों का बंटवारा होगा।
Published on:
07 Apr 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
