scriptकर्नाटकः येदियुरप्पा सरकार में कैबिनेट विस्तार, 10 बागी बनाए गए मंत्री | Karnataka BS yeddyurappa Cabinet Expansion 10 new Minister add | Patrika News
राजनीति

कर्नाटकः येदियुरप्पा सरकार में कैबिनेट विस्तार, 10 बागी बनाए गए मंत्री

Karnataka Politics yeddyurappa सरकार में हुआ कैबिनेट विस्तार
BJP में शामिल हुए 10 बागी विधायकों बनाया गया मंत्री
दिसंबर में 15 सीटों पर हुए थे उपचुनाव

Feb 06, 2020 / 12:41 pm

धीरज शर्मा

yeddyurappa govt

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार

नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली में चुनावी दंगल ( Delhi Assembly Election ) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है तो दूसरी तरफ बीजेपी ( BJP ) अपने बचे हुए किलों को मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक ( Karnataka BJP ) में बीजेपी ने बड़ा बदलाव किया है। यहां बीएस येदियुरप्पा सरकार ( Yeddyurappa govt ) का मंत्रिमंडल विस्तार ( Cabinet Expansion ) हुआ।
गुरुवार को 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। ये सभी कुमारस्वामी सरकार के दौरान कांग्रेस और जेडीएस में थे, जिन्हें स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था। बाद में इन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और दिसंबर में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।
येदियुरप्पा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हो गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही येदियुरप्पा के कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 28 हो गई है।

येदियुरप्पा ने पूरा दिया वादा
आपको बता दें कि कर्नाटक में दिसंबर 2019 में 15 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। तब बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं, 2 सीटें कांग्रेस और एक निर्दलीय के खाते में गई थीं। इस दौरान सीएम येदियुरप्पा ने बीजेपी में शामिल हुए सभी एमएलए को मंत्री बनाने का वादा किया था जिसे गुरुवार को पूरा कर लिया गया।
ये विधायक बने मंत्री
येदियुरप्पा सरकार में विधायक से मंत्री का सफर तय करने वाले नेताओं के नाम रमेश जारकिहोली, एसटी सोमशेखर, अनंत सिंह, के सुधाकर, बी बासवराज, शिवराम हेब्बर, एचसी पाटिल, के गोपालैया, केसी नारायण गौड़ा और बीसी पाटिल हैं। इन्होंने उपचुनाव जीतकर मंत्री पद का तोहफा हासिल किया।
खास बात यह है कि इस विस्तार में बीजेपी से किसी को शामिल नहीं किया गया। हालांकि शामिल किए जाने के लइए तीन विधायकों को नाम चल रहे थे इनमें अरविंद लिंबावली, सीपी योगेश्वरा और उमेश कट्टी के नाम प्रमुख थे।
महेश कुमाथल्ली विशेष दर्जा
येदियुरप्पा सरकार में जहां अन्य विधायकों को मंत्री पद का दर्जा मिला वहीं विधायक महेश कुमाथल्ली को विशेष प्रतिनिधि ( दिल्ली ) बनाया जाएगा।

Home / Political / कर्नाटकः येदियुरप्पा सरकार में कैबिनेट विस्तार, 10 बागी बनाए गए मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो