नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। ऐसे में चुनावी रण में मौजूद राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार के घोषणापत्र में कर्नाटक का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो कर्नाटक में 60 नम्मा बीपीओ कॉम्पलेक्स स्थापित किए जाएंगे