नई दिल्ली। दक्षिण की राजनीति के स्तंभ कहे जाने वाले डीएमके प्रमुख करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार शाम को करुणानिधि ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन के साथ ही पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है, डीएमके प्रमुख के अंतिम दर्शनों के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। राजाजी हॉल से लेकर मरीना बीच तक बड़ी संख्या में करुणानिधि के समर्थक पहुंचे और अपने जननेता को नम आंखों से बिदाई दी। करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अभी चेन्नई के राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।