नई दिल्ली। पीडीपी से भाजपा के समर्थन वापसी के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है।राज्यपाल शासन लागू होने के बाद गर्वनर एनएन वोहरा ने राज्य के प्रशासनिक और सुरक्षा बल अधिकारियों के बैठक बुलाई। राज्यपाल वोहरा ने अधिकारियों से राज्य के ताजा हालात का जायजा लिया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मंजूरी के बाद जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को राज्यपाल शासन लागू हो गया।भाजपा के पीपुल्स पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के फैसले के बाद व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने मंगलवार को कोविंद की मंजूरी मांगी। वोहरा जम्मू एवं कश्मीर के संविधान के प्रावधानों के तहत राज्यपाल शासन को लागू करने की सिफारिश की, जो राज्य में छह महीने तक राज्यपाल शासन रहने की मंजूरी देता है। अगर एक निर्वाचित सरकार छह महीने की अवधि के भीतर सत्तारूढ़ रहने में विफल रहती है, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है।