22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल के पूर्व मंत्री थॉमस चांडी का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे एनसीपी नेता

पिनारायी विजयन की सरकार में परिवहन मंत्री रहे चांडी। निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस। केरल स्टूडेंट्स यूनियन प्रेसिडेंट से शुरू हुआ राजनीतिक करियर।

less than 1 minute read
Google source verification
thomas chandy passes away

थॉमस चांडी (फाइल फोटो)

कोच्चि। केरल के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ विधायक थॉमस चांडी का शुक्रवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख चांडी कैंसर से पीड़ित थे। उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

पिनारायी विजयन की सरकार में परिवहन मंत्री रहे चांडी ने तीन बार कुट्टानाडु विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। चांडी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) से हुई।

पहले उन्हें केएसयू का अध्यक्ष चुना गया, जिसके बाद वह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने। कांग्रेस के साथ सक्रिय राजनीति में आने के बाद चांडी डेमोक्रैटिक इंदिरा कांग्रेस (करुणाकरण) यानी डीआईसी-के साथ जुड़ गए। इसके बाद चांडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में चले गए।

वर्ष 2006 के चुनाव में वह यूनाइडेट डेमोक्रैटिक फ्रंट से डीआईसी-के के अकेले विधायक थे। फिर 2011 में वह एनसीपी सदस्य के रूप में एलडीएफ से जुड़ गए।

चांडी अपने पीछे अपनी पत्नी मर्सी, एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गए हैं।