scriptअखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना, कहा – बीजेपी के प्रपंच से देश के किसान आहत | khilesh Yadav again targeted, said - BJP's pranks hurt farmers of the country | Patrika News

अखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना, कहा – बीजेपी के प्रपंच से देश के किसान आहत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2021 01:22:55 pm

Submitted by:

Dhirendra

बीजेपी ने हमेशा पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया।
कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट जैसा।

akhilesh yadav

कृषि कानूनों की वापसी तक हमारा विरोध जारी रहेगा।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने एक ट्विट कर कहा कि बीजेपी द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैंं। बीजेपी ने नोटबंदी, जीएसटी और श्रम कानून व कृषि कानूनों को लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं। बीजेपी ने आम जनता को बहुत सताया है।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1355756600791732228?ref_src=twsrc%5Etfw
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने अपने ट्वीट में शायराना अंदाज में कहा कि वो आंसू टपके बस दो आंख से हैं, पर दुख-दर्द वो लाखों लाख के हैं।

डेथ वारंट बिना बहुमत के पास किया
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। सपा के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री शुरू से ही नए कृषि कानूनों का विरोध करते आए हें। अखिलेश यादव साफ कर चुके हैं कि हमारी पार्टी किसानों के साथ है। केंद्र सरकार ने किसानों का डेथ वारंट बिना बहुमत के पास किया जिसका हम विरोध करते रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो