25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी अग्निवेश पर हमले से बेखबर मोदी के मंत्री, रिपोर्ट का इंतजार कर रहे रिजिजू

यह घटना मंगलवार की है, जब अग्निवेश लिट्टिपाड़ा के 195वें दामिन महोत्सव में भाग लेने के लिए होटल से निकलकर कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी समूह उन पर टूट पड़ा।

2 min read
Google source verification
kiran rijiju commented on swami agniwesh attack

स्वामी अग्निवेश मामले से बेखबर हैं केंद्रीय मंत्री रिजीजू , आधिकारिक रिपोर्ट का कर रहे इंतजार

नई दिल्ली। देश में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें पुलिस की कार्रवाई से पहले देश की अदालतें संज्ञान ले लेती हैं। मंगलवार को भी झारखंड के पाकुड़ में कुछ ऐसा ही हुआ। समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमले की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई। देशभर राजनेताओं ने इसका विरोध किया, खुद झारखंड के सीएम रघुबर दास ने भी हमले की जांच के आदेश दिए हैं लेकिन देश के गृहराज्य मंत्री किरन रिजीजू का कहना है कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं है।

आधिकारिक रिपोर्ट के इंतजार में किरण रिजीजू

दरअसल इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें इस बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें कि यह घटना मंगलवार की है, जब अग्निवेश लिट्टिपाड़ा के 195वें दामिन महोत्सव में भाग लेने के लिए होटल से निकलकर कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी समूह उन पर टूट पड़ा। उनपर भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' का नारा बोलते हुए हमला किया था।

राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना

बता दें कि इस हमले के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रक्रिया दी थी। उन्होंने भाजपा सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला था। राहुल ने कटाक्ष करते हुए लोगों से पूछा कि मैं घृणा फैलाता हूं और कमजोरों को कुचल देता हूं, बताओ मैं कौन हूं?

ट्विटर पर शेयर किया हमले का वीडियो

राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर झारंखड के पाकुड़ में हुए इस हमले का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं। एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं।'उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं सबसे कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं। मैं सभी प्राणियों को उनकी उपयोगिता के आधार पर तवज्जो देता हूं। मैं कौन हूं?'