जोधपुर. झारखंड के पाकुड़ में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए हमले पर बुधवार को जोधपुर के आर्यवीर दल ने नाराजगी जाहिर की। आर्य समाज की ओर से कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपितों को पकड़ कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इससे पहले आर्य समाज के कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने जुलूस निकाल कर रोष जाहिर किया और स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले में लिप्त आरोपितों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने को लेकर नारेबाजी की।