30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीर्ति आजाद की पत्नी ने थामा आप का दामन, जेटली पर निशाना

पूनम ने वित्त मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा से निकलने का फैसला कठिन था, लेकिन उन्हें जेटली की वजह से पार्टी छोडऩी पड़ी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Nov 13, 2016

Poonam Azad

Poonam Azad

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता कीर्ति झा आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा। पूनम ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की उपस्थिति में आप का दामन थामा।

इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वित्त मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा से निकलने का फैसला कठिन था, लेकिन उन्हें जेटली की वजह से पार्टी छोडऩी पड़ी। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की। पूनम ने 2003 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था।

वह भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई की प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। पिछले काफी समय से श्रीमती आजाद के आप में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। इससे पहले गत आठ नवंबर को आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पूनम की पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की थी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader