11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

जानिए, कर्नाटक के सीएम कुमारस्‍वामी ने क्‍यों कहा- ‘मैं जनता का नहीं, कांग्रेस का ऋणी हूं’

सीएम कुमारस्‍वामी ने प्रदेश की जनता से साफ कर दिया है कि मैं उनके वोट से सीएम नहीं बना।

Google source verification

नई दिल्‍ली। सीएम बनने के बाद एचडी कुमारस्‍वामी के बोल बदल गए हैं। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता से कहा था कि पूर्ण बहुमत दें, लेकिन जनता ने हमें बहुमत नहीं दिया। यही वजह है कि मैं कांग्रेस के नेताओं का एहसानमंद हूं। उन्‍होंने मुझे सीएम बनाया है। मैं, जनता के आशीर्वाद से नहीं बल्कि कांग्रेस की बदौलत सीएम बना हूं। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के उभरी है। उसने 104 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई। कांग्रेस ने 78 सीटों पर और जेडीएस को 38 सीटों पर जीत मिली। सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि सीएम बनने के चार दिनों के अंदर ही वो कांग्रेस के दबाव में आ गए हैं। उनमें सरकार चलाने को लेकर वो आत्‍मविश्‍वास नहीं जो एक सीएम में होना चाहिए। यही वजह है कि वो अभी तक अपने कैबिनेट का विस्‍तार तक नहीं कर पाए हैं।