बेंगलुरु। कर्नाटक में सरकार बनाने से पहले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेताओं से मुलाकात से पहले ही एचडी कुमारस्वामी ने कई बातों खुलकर बात की। वहीं दूसरी ओर से कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसको देखते हुए कैबिनेट का गठन होना चाहिए। बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी शक्ति परीक्षण के दौरान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है, जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। कुमारस्वामी को 23 मई को कर्नाटक के सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी।