
नई दिल्ली: बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीति भी तेज हो गई है। देश के अलग अलग हिस्सों में हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं। साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की है। राजद प्रमुख लालू यादव ने भी ट्वीट किया। लालू प्रसाद ने गौरी लंकेश की हत्या पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'एक जानी मानी पत्रकार और दक्षिणपंथीय राजनीति की आलोचक गौरी लंकेश को आज न्यू इंडिया में हमेशा के लिए चुप करा दिया गया। असहमतियों के लिए यह सबसे बुरा वक्त है। निर्भीक पत्रकार को श्रद्धांजलि।'
Noted journalist and critic of right wing politics #GauriLankesh silenced in New India. Terrible time for dissent. RIP Bravo journalist
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) 5 September 2017
आलोचनाएं भी हुई शुरू
लालू यादव के इस ट्वीट के बाद आलोचनाएं भी शुरू हो गई। लालू यादव के ट्वीट के बाद जदयू नेता ने पलटवार करते हुए रिट्विट किया। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जब राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के ख़िलाफ़ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की तब लालू यादव ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साध ली।
लालू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान लालू यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर संवेदना जाहिर करते हुए लालू ने कहा कि, 'पत्रकारों के लिए एक आवश्यक सूचना न्यू इंडिया में प्रश्न ना पूछें। जान भी जा सकती है। खामोशी बनाए रखें। मन की बात सुनें, अपनी नहीं, आलमपनाह की।'
एक आवश्यक सूचना: #NewIndia में प्रश्न ना पूछें।जान भी जा सकती है। ख़ामोशी बनाए रखें। मन की बात सुनें, अपनी नहीं, आलमपनाह की।#GauriLankesh
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 6 September 2017
जगह जगह हुए प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिल्ली में भी गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन हुए। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन आयोजित कियाय़ देश के अधिकांश राजनीतिक दल के नेताओं ने इसकी निन्दा की।
शहाबुद्दीन मुद्दे पर चुप रहे लालू
गौरतलब है कि सीबीआई ने हिंदुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन और उनके अन्य सहयोगियों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की थी। सीवान में एक सभा को संबोधित करने के दौरान लालू यादव ने जेल से शहाबुद्दीन से बातचीत की बात कबूल की थी।
Published on:
06 Sept 2017 06:59 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
