
पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में साढे तीन साल की सजा होने के बाद उनके परिवार को एक बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, रविवार को लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहन गंगोत्री देवी का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वो लालू को सजा होने के बाद से ही गहरे सदमे में थीं और रविवार को उनका निधन हो गया। लालू को दोषी दिए जाने के बाद से ही वो परेशान चल रही थी। शनिवार को उन्होंने लालू प्रसाद की शीघ्र रिहाई के लिए उपवास भी किया था। लेकिन, शनिवार की शाम लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा की सूचना मिलने के बाद से वो सदमे में थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव को उनके अंतिम कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। पे-रोल पर लालू यादव कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते हैं।
गम के आंसूओं में डूबा लालू का परिवार
खबरों के मानें तो लालू को सजा ऐलान होने के बाद ही उनकी तबियत काफी खराब हो गई थी। वो किसी से बात भी नहीं कर रही थीं। मौत के बाद परिवार के लोगों ने ही बताया कि वो लालू को सजा का ऐलान होने से ही सदमे में थीं और इसी वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि बताया तो ये भी जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वो गंभीर रूप से बीमार भी चल रहीं थी। मौत की सूचना मिलने के साथ ही लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी अपने दोनों लड़कों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ अन्तिम दर्शन के लिए वेटनरी कॉलेज के सर्वेंट क्वार्टर पहुंच गई हैं। रावड़ी देवी अपनी नंद का शव देख आंसू नहीं रोक पाई और काफी देर तक रोती रहीं। तेजस्वी और तेजप्रताप भी बुआ को अंतिम विदाई देते हुए रोने लगे। दोनों ने बुआ के शव पर शाल भी उड़ाई। गंगोत्री देवी अपने बच्चों के साथ यहां पर ही रहती थी
सीबीआई कोर्ट ने सुनाई है साढे तीन साल की सजा
आपको बता दें कि गंगोत्री देवी लालू प्रसाद के छह भाई बहनों में इकलौती बहन थी। लालू प्रसाद से ये सबसे ज्यादा जुड़ी हुई थी। शनिवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में 21 साल पहले देवघर ट्रेजरी से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को साढे तीन साल की सजा सुनाई थी। साथ ही उन पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
Updated on:
07 Jan 2018 05:32 pm
Published on:
07 Jan 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
