
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 बिहार राज्य के गोपालगंज में हुआ था।

लालू देश के चर्चित राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष हैं।

लालू प्रसाद 1990 से 1997 तक बिहार के सीएम रहे।

इसके बाद वह 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मन्त्री भी रहे।

लालू प्रसाद यादव ने राजनीति की शुरूआत छात्र नेता के रूप में जयप्रकाश नारायण के जेपी आन्दोलन से की।

लालू पहली बार 29 साल की उम्र में सांसद चने गए।

1980 से 1989 तक वे दो बार विधायक भी रहे और विपक्षी नेता की भूमिका निभाई।

1990 में लालू यादव बिहार के सीएम बने, जबकि 1995 में उनको भारी बहुमत मिला।

23 सितंबर 1990 को बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कराकर वह चर्चा में आ गए।

लालू अपनी बात को एक खास अंदाज में रखने के लिए मशहूर हैं।