नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव का केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि इससे देश को फायदा होगा। देश में एक देश एक चुनाव कितना व्यवहारिक है और इसे कब तक लागू किया जाएगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये विषय विधि आयोग का है। बता दें कि देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के संबंध में विधि आयोग ने सभी सियासी दलों की बैठक 7 और 8 जुलाई को बुलाई है। आयोग ने सात राष्ट्रीय और 59 क्षेत्रीय दलों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए पत्र लिखा है। बता दें कि कानून मंत्रालय ने विधि आयोग से तीन महत्वपूर्ण मामलों पर सलाह भी मांगी है। मंत्रालय ने आयोग से पूछा है कि क्या सभी चुनाव एक साथ कराने से खर्च में कमी आएगी, क्या ऐसा करने से भारतीय राजनीति के लोकतांत्रिक तानेबाने को नुकसान पहुंचेगा और क्या आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं?