
संसद में धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी बोले- मनिकम टैगोर ने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि उन पर हमला हुआ
नई दिल्ली। लोकसभा (Loksabha) में आज राहुल गांधी के डंडामार वाले बयान पर जमकर बवाल मचा। ना सिर्फ हंगामा बल्कि सांसदों के बीच धक्का-मुक्की कि स्थिति तक बन गई। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस सांसद ने हर्षवर्धन पर हमला किया। संसद के बाहर निकलते हुए राहुल गांधी ने पार्टी सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया।
हमारे सांसद पर हमला हुआ- राहुल गांधी
राहुल ने स्वीकार किया कि यह सच है कि कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर वेल में जरूर गए, लेकिन उन्होंने हमला नहीं किया। उनके उपर उल्टा हमला हुआ। आप कैमरा इसके लिए देख सकते हैं। राहुल ने केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे।
हर्षवर्धन ने विपक्ष से माफी मांगने की मांग की
दरअसल आज संसद में हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के विवादित बयान की आलोचना करते हुए माफी मांगने की मांग की। इस पर कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस के मनिकम टैगोर इसी बीच हंगामा करते हुए हर्षवर्धन की जगह तक पहुंच गए। इसी बीच बीजेपी के सांसद वेल में पहुंच गए । जिसके बाद दोनों दलों के सांसदों के बीच धक्कामुक्की की स्थिति बन गई। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने हालात को शांत करने की कोशिश की लेकिन हंगामा होता रहा । जिसके बाद स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ये नरेंद्र मोदी जो भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। देश के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, फिर समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर किया तीखा व्यंग
राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने भाषण देते हुए राहुल के इस बयान पर तीखा व्यंग किया। गुरुवार को पीएम मोदी ने मैंने एक कांग्रेस नेता का घोषणापत्र सुना कि छह महीने में युवा मोदी को डंडे मारेंगे। काम जरा कठिन है लेकिन तैयारी के लिए समय तो लगेगा। मैंने भी छह महीने में निश्चित किया है कि हर दिन सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। 20 साल से जिस तरह गंदी गाली सुन रहा हूं, मैंने खुद को गाली प्रूफ बना लिया है। मैं आभारी हूं कि मुझे छह महीने का समय दिया गया है।
Updated on:
07 Feb 2020 06:33 pm
Published on:
07 Feb 2020 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
