
पोलिंग बूथ पर गुस्साया प्रत्याशी, जमीन पर पटक डाली ईवीएम
नई दिल्ली :लोकसभाचुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पूरे देश के बीस राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर इस समय वोटिंग चल रही है। वहीं आंध्र प्रदेश में एक मतदान केंद्र पर जन सेना पार्टी का प्रत्याशी मतदान अधिकारियो से इस कदर नाराज हो गया कि उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम को उठाकर जमीन पर पटक दिया। ईवीएम क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने उक्त प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आंध्र में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है।
ईवीएम पर गुस्सा उतारने का ये मामला अनंतपुर जिले के गुंतकल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र का है। यहां गुट्टी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जन सेना पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता मौजूद थे। मधुसूदन गुप्ता मतदाना अधिकारियों से इस बात पर नाराज थे कि ईवीएम की स्क्रीन पर विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के नाम सही से नजर नहीं आ रहे थे।
इस बाबत उन्होंने मतदान अधिकारियों से भी बातचीत की लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया। इसके बाद गुस्से में आकर मधूसूदन गुप्ता ईवीएम कक्ष में गए और ईवीएम को उठाकर जमीन पर पटक डाला। इससे ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि यह मशीन गलत और बोगस है, क्या ऐसा अन्याय करके निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे।
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ईवीएम को क्षतिग्रस्त करने और मतदान को बाधित करने के आरोप में गुप्ता को गिरफ्तार किया। इस घटना के चलते काफी देर तक गुट्टी मतदान केंद्र पर वोटिंग बाधित रही।
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटों के लिए 319 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं विधानसभा की 175 सीटों के लिए 2,118 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग के लिए राज्य में कुल 46,120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
राज्य में कुल 3,93,45,717 वोटर हैं, जिनमें 1,94,62,339 पुरुष, 1,98,79,421 महिलाएं और 3,957 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें से 18-19 वायु वर्ग के 10.5 लाख वोटर पहली बार आंध्र प्रदेश में नई सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं।
Published on:
11 Apr 2019 11:44 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
