17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019 : प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, निर्दलीय भी मैदान में उतरे

पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कराया नामांकन रिटायर्ड कर्नल अजय गोठियाल के निर्दलीय मैदान में उतरने की चर्चा सीपीआईएम प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने भी नामांकन दाखिल किया

less than 1 minute read
Google source verification
utteakhand

लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन पत्र भर दिया। भाजपा प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद बीजेपी समेत अन्य दल के नेताओं ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी क्रम में पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वह जुलूस के साथ पौड़ी में नामांकन भरने पहुंचे।

नामांकन से पहले उन्होंने भगवान कंडोलिया की शरण में जाकर पूजा-अर्चना की। नामांकन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत सहित कई विधायक प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे। वहीं पौड़ी में रिटायर्ड कर्नल अजय गोठियाल के निर्दलीय मैदान में उतरने की चर्चाए हैं। ऐसा होने पर क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।

वहीं टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि महाराज ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इसी सीट पर सीपीआईएम प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने भी नामांकन दाखिल किया।

हरिद्वार संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी तथा सपा के घोषित संयुक्त प्रत्याशी डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव सूरजमल, अध्यक्ष कुलदीप बालियान, चौधरी राजेंद्र सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।