17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 7वीं सूची में की 35 उम्मीदवारों की घोषणा, रेणुका चौधरी को टिकट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सातवीं सूची जारी की। राज बब्बर को मुरादाबाद सीट से बदलकर फतेहपुर सिकरी से मैदान में उतारा गया। राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी को खम्मम से दिया गया टिकट। कांग्रेस अबतक 181 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 7वीं सूची में की 35 उम्मीदवारों की घोषणा, राज बब्बर और रेणुका चौधरी को टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार की देर रात अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 8 राज्यों समेत एक केंद्र शासित प्रदेश के 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी शामिल है। कांग्रेस ने सांतवीं सूची में रेणुक चौधरी को तेलंगाना के खम्मम सीट से टिकट दिया है, जबकि राज बब्बर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी से मैदान में उतरेंगे। बता दें कि इससे पहले राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट दिया गया था, हालांकि अब मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने अबतक कुल 181 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

ओडिशा विधानसभा के लिए 54 उम्मीदवारों का एलान

बता दें कि कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने इस बार 54 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। पार्टी ने जयदेव जेना को आनंदपुर से जबकि विप्लब जेना को अंगुल से टिकट दिया है।

अबतक 181 उम्मीदवारों का एलान

बता दें कि कांग्रेस ने अबतक लोकसभा के लिए 181 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पहली सूची में 15 नाम (यूपी के 11 और गुजरात के 4 नाम), दूसरी सूची में 21 सीटें (16 उत्तर प्रदेश और पांच महाराष्ट्र), तीसरी सूची में 18 सीटें (असम के 5, मेघालय के 2, यूपी, नगालैंड और सिक्किम के 1-1, तेलंगाना के 8 उम्मीदवार), चौथी सूची में 27 (अरुणाचल की 2, छत्तीसगढ़ की 5, केरल की 12, यूपी की 7 और अंडमान निकोबार की 1 सीट), पांचवीं सूची में 56 (आंध्र प्रदेश से 22, असम से 5, ओडिशा से 6, तेलंगाना से 8, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 11 और लक्ष्यद्वीप से 1), छठी सूची में 9 (केरल से 2 और महाराष्ट्र से 7) और अब सातवीं सूची में 35 (छत्तीसगढ़ से 4, महाराष्ट्र से 5, तेलंगाना से 1, उत्तर प्रदेश से 9, तमिलनाडु से 8, त्रिपुरा से 2, जम्मू-कश्मीर से 3, ओडिशा से 2 और पुड्डुचेरी से 1) उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.