
नई दिल्ली। लोकसभा (Loksabha) में आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के डंडेमार वाले बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों दलों के सांसदों के बीच धक्का मुक्की तक पहुंच गया। दरसअल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की। हर्षवर्धन के बयान पर विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे।
वेल में पहुंचकर सांसदों ने किया हंगामा
इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर, हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस बीच दोनों दलों के सांसद वेल में पहुंच गए और कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालांकि स्पीकर ओम बिड़ला ने रोकने की कोशिश की। लेकिन हालात रुके नहीं इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
हंगामे के वक्त राहुल गांधी भी संसद में मौजूद थे। दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बुधवार को राहुल गांधी के बयान पर चुटकी ली।
भाजपा ने लोकसभा स्पीकर से की शिकायत
बता दें कि संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने आंतरिक सुरक्षा हालात पर चर्चा की मांग की। लेकिन बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए माफी मांगने की मांग की। इधर इस पूरे मामले की भाजपा ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है। और विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई करने की मांग की।
राहुल गांधी के डंडे मारवाले बयान पर पीएम ने ली चुटकी
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ने घोषणापत्र जारी कर कहा कि 6 महीने के भीतर पीएम को युवा डंडे मारेंगे। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए मैं अभी से सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दी।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
लोकसभा में करीब 100 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर धन्यवाद प्रस्ताव में जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं । वहीं विपक्ष पर एक के बाद एक हमले बोले। पीएम मोदी ने कहा कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर गति नहीं होती तो देश में 2 करोड़ घर नहीं बनते, दिल्ली में अवैध कॉलोनियां वैध नहीं हो पाती, हम लीक से हटकर नई लकीर बनाते हैं।
Updated on:
07 Feb 2020 02:57 pm
Published on:
07 Feb 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
