
fgfg
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। रैली को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सरकार में देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने सशक्त भारत बनाने का संकल्प देश के सामने रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महाराष्ट्र की धरती के शूरवीरों ने जिस प्रकार से स्वाभिमानी और शक्तिशाली राष्ट्र की कल्पना की थी, आज उसी रास्ते पर भारत चल पड़ा है। पीएम ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को अपना छोटा भाई कहा।
पीएम ने अपनी सरकार के तीन मूलमंत्र बताए
पीएम ने कहा कि उनकी 5 वर्ष की सबसे बड़ी कमाई है केवल देशवासियों का विश्वास है। जो हुआ उसके लिए भी आपका ये चौकीदार याद आता है और जो होना चाहिए उसकी भी जिम्मेदारी मेरी ही हिस्से में है। उन्होंने नक्सलियों और माओवादियों से मुक्त भारत बनाने को अपना संकल्प बताया। जबकि आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नए भारत की नीति बताई। उन्होंने कहा कि आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में उनकी सरकार ने नया विश्वास जगाया है। इस दौरान पीएम ने अपनी सरकार के तीन मूलमंत्र भी बताए—
रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को 5 बजे थम जाएगा। चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम—
सुबह 11 बजे
लातूर, महाराष्ट्र
दोपहर 2.30 बजे
चित्रदुर्ग, महाराष्ट्र
शाम 5.05 बजे
मैसूर, कर्नाटक
शाम 7.05 बजे
कोयंबटूर, तमिल नाडु
कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा की रक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ही हमारे सारे काम और संकल्प हैं। घुसपैठ को पूरी तरह बंद करेंगे, ये हमारा संकल्प है। नक्सलियों पर प्रहार करेंगे और आदिवासियों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वो वापस ले लेंगे। पाकिस्तान भी तो यही चाहता है। कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी।
पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस
पीएम ने कांग्रेस के घोषणापत्र पत्र को ढकोसला पत्र बता कहा कि जो बात उसमें है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है। कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे, अरे मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो। आप कांग्रेस वाले ही थे जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का नागरिकता छीन लिया था, उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था। जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्या वहां 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे?
22 फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना तय
इसके साथ ही पीएम ने किसानों की समस्याओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमने 22 फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना तय किया है। उनकी सरकार ने बीज से बाजार तक पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए काम किया है। खेती के लिए पैसे की दिक्कत कम हो, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपये तक मिल पाएंगे।
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
वहीं, उद्धव ठाकरे ने भाजपा के साथ गठबंधन का कारण उसका संकल्प पत्र बताया। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र भी किया। ठाकरे ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि इस बार ऐसा वार कीजिएगा कि पाकिस्तान का नामोनिशान ही मिट जाए।इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपनी सरकार की प्राथमिकता गिनवाईं।
2016 में एक साथ नजर आए थे PM मोदी और उद्धव ठाकरे
आपको बता दें कि अलग-अलग मंचों से एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज एक एक मंच पर नजर आ रहे हैं। पिछले तीन साल में ऐसा पहली बार है जब जब दोनों नेता एक मंच साझा कर रहे हों। इसके पहले पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे दिसंबर 2016 में एक साथ नजर आए थे। तब दोनों नेता अरब सागर के तट पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 26, तेलंगाना की 17 और उत्तराखंड की पांच सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की आठ, बिहार की चार एवं महाराष्ट्र की सात सीटें शामिल हैं। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
Updated on:
09 Apr 2019 01:44 pm
Published on:
09 Apr 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
