6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक दलों ने की वोट डालने की अपील, मोदी-राहुल बोले- ‘इसलिए करें मतदान’

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पीएम मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नाकामियों को बनाया आधार।

2 min read
Google source verification
PM Narendra modi

PM Narendra modi

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस और भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों से एक सशक्त सरकार के लिए अधिक से अधिक वोट करने के लिए लिखा है। वहीं अमित शाह ने सेना को मजूबत करने वाली सरकार चुनने के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। पीएम ने लिखा कि लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है, सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें, पहले मतदान, फिर जलपान!।

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अधिक मतदान की अपील की है। भाजपा अध्यक्ष ने लिखा है कि देश की सुरक्षा में समर्पित सेना सशक्त करने वाली सरकार को चुनें और उसके लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों से अधिकाधिक मतदान की अपील की है।

वहीं, सुबह नागपुर में वोट करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। भागवत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सभी लोग घरों से निकल मतदान प्रक्रिया में भाग लें।

कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है कि 'वक्त आ चुका है- अपने और अपने बच्चों के भविष्य का फैसला करने का। पकौड़े तलने से बचने के लिए, शांतिपूर्ण भारत के लिए, किसानों की बेहतरी के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें'।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की नाकामियों को आधार बनाकर लोगों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.