scriptमहाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे पर लगी मुहर, अजित बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री | Maharashtra Cabinet distribution done Ajit pawar can be deputy CM | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे पर लगी मुहर, अजित बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री

Maharashtra Politics उद्धव सरकार में हुआ मंत्रालय का बंटवारा
शिवसेना के पास गृह और शहरी विकास मंत्रालय
एनसीपी के हाथ वित्त और हाउसिंग
कांग्रेस के हाथ आया राजस्व, ऊर्जा और इंडस्ट्री

Dec 11, 2019 / 01:10 pm

धीरज शर्मा

shara.jpg

,,

नई दिल्ली। करीब एक महीने की खींचतान के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनाने में कामयाब रही। लेकिन सरकार बनने के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया। सरकार बनने के करीब दो हफ्ते बाद गठबंधन की सरकार में अहम मंत्रालयों का जल्द बंटवारा हो सकता है। तीनों ही दलों के नेताओं की हाल में बैठक हुई, जिसमे मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में हुई चर्चा के बाद शिवसेना को गृह मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है।

जबकि एनसीपी को वित्त व हाउसिंग मंत्रालय मिलने की बात सामने आई है।

कांग्रेस की बात करें तो उसे प्रदेश में राजस्व, इंडस्ट्री, ऊर्जा व आदिवासी विकास मंत्रालय मिल सकता है।
जिस तरह से एनसीपी में अजित पवार ने पार्टी में बगावत की थी उसके बाद गठबंधन के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी। लेकिन उनकी वापसी के बाद सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया।
गुजरात दंगों को लेकर सामने आई नानावटी आयोग की अंतिम रिपोर्ट, नरेंद्र मोदी को लेकर सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

041.jpg
अजित पवार बन सकते हैं डिप्टी सीएम
बैठक में हुई चर्चा के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मंत्रालयों का बंटवारा तकरीबन हो चुका है और जल्द ही मंत्रालयों के बंटवारे का ऐलान कर देंगे। कैबिनेट के विस्तार के बाद नए मंत्रियों को उनके मंत्रालय सौंप दिए जाएंगे।
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।

बीजेपी के लिए आई सबसे बुरी खबर, शिवसेना एक बार फिर दे दिया सबसे बड़ा झटका

ठाकरे की अगुवाई में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार ने सदन में अपना फ्लोर टेस्ट जीता था।
30 नवंबर को हुए फ्लोर टेस्ट में गठबंधन के पक्ष में कुल 169 विधायकों ने वोट दिया।

अहम बात यह है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए तीनों ही दल कांग्रेस, शिवसेना व एनसीपी ने अपनी विचारधारा की विपरीत जाकर गठबंधन किया ताकि वह बीजेपी को सत्ता से बाहर रख सकें।

Home / Political / महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे पर लगी मुहर, अजित बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो