29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तारः अजित पवार और आदित्य ठाकरे ने ली मंत्री पद की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion उद्धव ठाकरे की बढ़ी मुश्किल संजय राउत के भाई सुनील राउत हुए नाराज मंत्री ना बनाए जाने से नाराज, दे सकते हैं इस्तीफा

2 min read
Google source verification
aditya Thakrey

मंत्री पद की शपथ लेते हुए आदित्य ठाकरे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार ( Maharashtra Cabinet Expansion ) हो रहा है। एनसीपी नेता अजित पवार ( Ajit Pawar ) ने बतौर मंत्री पद की शपथ भी ले ली है। इसके साथ ही ठाकरे परिवार के पहले चिराग जिन्होंने ना सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि जीता भी, आदित्य ठाकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ( udhav thakrey ) ने लंबे संघर्ष के बाद सरकार तो बना ली है। लेकिन मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए उन्हें लंबा वक्त लग गया। इसकी बड़ी वजह तीनों दल के ( shivsena , Congress , NCP ) विधायकों को संतुष्ट करना। हालांकि इसमें कुछ तो संतुष्ट हो गए लेकिन कुछ नाराज।

नाराज विधायकों को सबसे बड़ा नाम शिवसेना नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) के भाई सुनील राउत का बताया जा रहा है। मंत्रिमंडल में जगह ना मिल पाने की वजह से सुनील राउत खासे नाराज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे विधायक पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं।

उद्धव कैबिनेट विस्तार से पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, बढ़ सकती है मुश्किल

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार विधान भवन पहुंच हुए हैं। इससे पहले सरकार बनाने के साथ उद्धव ठाकरे के साथ कुल 6 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इनमें तीनों दलों को दो-दो नेता शामिल थे।

महाराष्ट्र में PMO की तर्ज पर CMO बनाने की तैयारी है, इसमें आदित्य ठाकरे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री कार्यालय के पूरे कामकाज को संभाला जाएगा।

आपको बता दें कि इस बार कैबिनेट में मुंबई से किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है, सिर्फ आदित्य ठाकरे ( Aditya Thakrey ) को ही मौका मिला है। आदित्य ठाकरे को भविष्य के लिए तैयार करने की ओर ये बड़ा कदम हो सकता है।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग