26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्धव मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानिए शिवसेना, NCP और कांग्रेस को कौन सा मिला मंत्रालय

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया कांग्रेस की ओर से नाना पटोले विधानसभा अध्यक्ष होंगे आज उद्धव सरकार का बहुमत परीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
उद्धव मंत्रिमंडल में विभागों का बांटवारा, जानिए शिवसेना, NCP और कांग्रेस को कौन सा मिला मंत्रालय

उद्धव मंत्रिमंडल में विभागों का बांटवारा, जानिए शिवसेना, NCP और कांग्रेस को कौन सा मिला मंत्रालय

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले विभागों के बंटवारे पर सहमति बनी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनसीपी को गृह, वित्त और वन विभाग सौंपा जाएगा । वहीं कांग्रेस को राजस्व, एक्साइज और PWD मंत्रालय मिलेगा। जबकि शिवसेना के पास शहरी विकास, परिवहन और सिंचाई विभाग है।

हालांकि, अभी शिक्षा और उद्योग से जुड़े मंत्रालयों पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन सबसे अहम सवाल है कि डिप्टी सीएम को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम को लेकर कांग्रेस ने शिवसेना और एनसाीपी के सामने प्रस्ताव रख कर पेंच फंसा दिया है। कांग्रेस का कहना है कि डिप्टी सीएम का पद उन्हें भी मिले । कांग्रेस के इस प्रस्ताव से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी खासे नाराज है।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र विधानसभा: आज उद्धव ठाकरे सरकार की अग्निपरीक्षा, 2 बजे होगा फ्लोर टेस्ट

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, आपराधिक मामले को छिपाने का आरोप

विधानसभा स्पीकर का चुनाव कल

वहीं विधानसभा स्पीकर का चुनाव कल यानी रविवार को होगा। लेकिन शनिवार को स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा। विधानसभा स्पीकर के नामों की घोषणा कर दी गई है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से नाना पटोले स्पीकर होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाला साहेब थोराट ने कहा कि सोनिया गांधी ने नाना पटोले के नाम पर मुहर लगाई है। नाना पटोले विधानसभा के अध्यक्ष होंगे।