14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई देकर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की सियासत में मचाई हलचल

उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई देकर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की सियासत में मचाई हलचल

1 minute read
Google source verification
udhdhav

उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई देकर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की सियासत में मचाई हलचल

मुंबई। मराठा और भाजपा से बिगड़ते शिवसेना के रिश्तों के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दे डाली। ट्वीट के जरिये राहुल ने उद्धव की अच्छी सेहत की कामना के साथ बधाई संदेश दिया। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बधाई संदेश के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान खिंची दीवार
दरअसल पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। खास तौर पर जब भाजपा को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बहुमत साबित करने के लिए एनडीए दलों की जरूरत थी, उस समय शिवसेना लगातार भाजपा को अंधेरे में रखा और मौके पर वोटिंग से किनारा कर लिया। शिवसेना से सहयोग के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन बात नहीं बनी।

एयर चाइना की फ्लाइट में फर्जी आतंकी धमकी से मचा हड़कंप, पेरिस से बीजिंग जा रहा था विमान
राहुल-मोदी हग मामले में शिवसेना की प्रतिक्रिया
इसके बाद सदन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाकर अब तक के कांग्रेस-भाजपा के सियासी घमासान को एक नया मोड़ दे दिया। हालांकि देर रात पीएम मोदी ने अपने अंदाज में राहुल जवाब दिया,लेकिन एक दिन बाद शिवसेना ने इस मामले में बड़ा बयान दिया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल को इस लड़ाई में विजयी घोषित कर दिया। उद्धव ने कहा राहुल ने सबका दिल जीत लिया।
इन दो वाकयों के बाद मराठा आंदोलन को लेकर भी शिवसेना ने सीएम की छुट्टी को लेकर दावे किए। ऐसे में अब उद्धव के जन्मदिन पर राहुल गांधी की ओर से उन्हें बधाई देना महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की ओर संकेत कर रहा है। हो सकता है इस समीकरण का असर 2019 में भी दिखाई दे।