
उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक खत्म, न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत हुई चर्चा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सियासी रस्साकशी जारी है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक हुई है। बैठक खत्म होने के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया को बताया कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक हुई है। हालांकि शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस नेताओं से क्या बात हुई है, आपको कैसे बताऊं?
संजय राउत की अस्पताल से छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई । जबकि, NCP ने बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए एक कमेटी की गठन कर दी है। इस कमेटी में चार से पांच लोग शामिल हैं। अब सबकी निगाहें बैठक पर टिकी है।
इधर शिवसेना नेता संजय राउत को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से बाहर आते ही संजय राउत ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।
भाजपा ने भी बुलाई बैठक
इधर, बीजेपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की यह बैठक तीन दिनों चलेगी। इससे पहले, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर एक बार फिर हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Updated on:
13 Nov 2019 07:06 pm
Published on:
13 Nov 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
