
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना, NCP और कांग्रेस पार्टी मिलकर सरकार बनाने जा रही है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत तीनों दलों की सरकार बनाने पर सहमति बनी है। इसी कड़ी में तीनों दलों के नेता कल राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा। शनिवार को ये नेता दोपहर 3 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिलेंगे।
हालांकि इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया जाएगा। ये सभी नेता किसानों के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलेंगे।
17 नवंबर को सरकार बनाने का ऐलान होगा
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। हालांकि इस औपचारिक ऐलान 17 नवंबर को किया जाएगा। एनसीपी चीफ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि सरकार गठन के बाद शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा। जबकि कांग्रेस और एनसीपी के 1-1 उप मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही 14-14 और 12 मंत्रीपद पर सहमति बनी है।
संजय राउत बोले- शिवसेना का होगा सीएम
इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार का नेतृत्व शिवसेना करेगी और मुख्यमंत्री हमारी ही पार्टी के नेता होंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं 25 साल तक शिवसेना का सीएम हों।
मी़डिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के हित में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी। कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते हुए राउत ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का योगदान अहम है।
Updated on:
16 Nov 2019 03:07 pm
Published on:
15 Nov 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
