
केजरीवाल के घर पहुंचे चार राज्य के मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। केजरीवाल के समर्थन मे अब चार राज्यों के मुख्यमंत्री आ गए हैं। इनमें आंध्र प्रदेश के मुख्य़मंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और केरल के सीएम पी. विजयन शामिल हैं। दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ चारों मुख्यमंत्रियों ने हल्ला बोला। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा है कि केंद्र सरकार को उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार है उसे काम करने देना चाहिए। नायडू ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी ने उपराज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा लेने उन्होंने समय नहीं दिया। इधर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि यह लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन है और केेंद्र सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए। तो वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में संवैधानिक संकट आ गया है। यदि किसी समस्या के समाधान के लिए एलजी के पास न जाएं तो किसके पास जाएं। उन्होंने कहा कि यह समस्या किसी के साथ भी हो सकता है। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि देश की राजधानी में ऐसा हो सकता है तो बाकी राज्यों में क्या होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की परस्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को होता है और दिल्ली का काम पीछले चार महीने से ठप पड़ा है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब वे एलजी से मिलने पहुंचे तो कहा गया कि एलजी साहब घर पर नहीं हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले 6 दिन से धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उप राज्यपाल से वक्त मांगा था। साथ ही केजरीवाल के समर्थन में पश्चिम बंगाल की मुख्मयंत्री ममता बनर्जी समेत आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी मिलने वाले थे। लेकिन उप राज्यपाल ने मुलाकात करने का वक्त नहीं दिया। इसके बाद चार राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर हल्ला बोल दिया। इससे पहले चारों राज्यों के मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल से मुलाकत करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पी विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उनके परिवार में लोगों से मुलाकात की। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सभी का स्वागत किया। सूत्रों के मुताबिक चार राज्यों के मुख्यमंत्री केजरीवाल के परिवार से मिलने के बाद उप राज्यपाल आवास पर केजरीवाल से मिलने जाएंगे। हालांकि दिल्ली के LG ने केजरीवाल से किसी को मिलने की अनुमति नहीं दी है।
नीति आयोग की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं केजरीवाल
इधर रविवार को नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। पीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बीते 6 दिनों से धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा ले सकते हैं।दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल रविवार को होने वाले नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकते हैं । सूत्रों के हवाले से लिखी इस ट्वीट में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से नीति आयोग की बैठक के बाद मिल सकते हैं। आपको बता दें कि इस बैठक के दौरान परिषद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगी। दिनभर चलने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल समेत वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भाग लेंगे।
आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धरना छठे दिन भी जारी है। इसी बीच आप ने अब धरने की रणनीति को प्रदर्शन का रूप देने का फैसला कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर शनिवार तक धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल और मंत्रियों की बात नहीं मानी गई तो रविवार को आप कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे।
पीएम तक पहुंचाएंगे अपनी बात
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और एलजी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बावजूद केजरीवाल के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी एलजी दफ्तर में बैठे हुए हैं। मांगे नहीं माने जाने पर रविवार की शाम 4 बजे आप कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। पार्टी ने कहा है कि जब जनता के लिए कल्याणकारी योजानों को लागू करने की मांग एलजी अनिल बैजल को सुनाई ही नहीं दे रही है, तो अब अपनी बात पीएम तक पहुंचाई जाएगी।
Updated on:
16 Jun 2018 10:18 pm
Published on:
16 Jun 2018 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
