
बम से हमले में मंत्री सहित 26 लोग घायल।
नई दिल्ली। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बम ब्लास्ट की घटना में घायल श्रम मंत्री जाकिर हुसैन ने मिलने अस्पताल पहुंची। मंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट एक सुनियोजित हमला था। इस हमले के तहत श्रम मंत्री जाकिर हुसैन को जान से मारने की योजना थी।
केंद्र पर साधा निशाना
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जहां पर बम हमला हुआ वो रेलवे की प्रॉपर्टी है। हमले के समय रेलवे का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। रेलवे स्टेशन की प्रॉपर्टी पर बम ब्लास्ट होने से साफ है कि इसकी जिम्मेदारी केंद्र की है। उन्होंने इस घटना के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। वहीं टीएमसी के एक नेता ने कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जान की परवाह किए बगैर काम करते हैं।
बता दें कि मुर्शिदाबाद रेलवे स्टेशन पर बम से हमले में मंत्री जाकिर हुसैन सहित 26 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 14 की हालत गंभीर है।
Updated on:
18 Feb 2021 12:30 pm
Published on:
18 Feb 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
