30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी ने भाजपा के आरोपों को किया खारिज, कहा- अमित शाह दूसरी जगह उतार सकते हैं हेलीकॉप्टर

ममता बनर्जी ने भाजपा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति दी गई है। लेकिन यह एक सुरक्षा का मामला है।

3 min read
Google source verification
ममता बनर्जी ने भाजपा के आरोपों को किया खारिज, कहा- अमित शाह दूसरी जगह उतार सकते हैं हेलीकॉप्टर

ममता बनर्जी ने भाजपा के आरोपों को किया खारिज, कहा- अमित शाह दूसरी जगह उतार सकते हैं हेलीकॉप्टर

कोलकाता। लोकसभा चुनाव का समय करीब आने के साथ ही पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाती जा रही है। ममता बनर्जी ने भाजपा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति दी गई है। लेकिन यह एक सुरक्षा का मामला है। पुलिस ने कहा था कि अमित शाह के हेलीकॉप्टर को किसी अन्य जगह पर उतारा जाना चाहिए। मैंने भी अपने हेलीकॉप्टर को पुलिस के निवेदन पर दूसरी जगह पर उतारा है। ममता ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं इसलिए रैली और मीटिंग करने की अनुमति दी है। लेकिन भाजपा इस सूचना को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश कर रही है और जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।

भाजपा ने ममता सरकार पर लगाया था आरोप

आपको बता दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने एक महारैली आयोजित कर भाजपा की नींद उड़ा दी और उसके बाद भाजपा को एक ओर दूसरा बड़ा झटका देते हुए अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा में उतारने की अनमुति नहीं दी थी। भाजपा ने आरोप लगाया था कि ममता सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा में उतरने की इजाजत नहीं दे रही है। इसके बाद से एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। बता दें कि ममता सरकार के इनकार करने के बाद से भाजपा नेताओं ने बीएसएफ को पत्र लिखकर उनके हेलिपैड को इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। यह हेलिपैड भारत-बांग्लादेश सीमा पर मालदा जिले में ही है। मालूम हो कि आगामी 22 जनवरी को मालदा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक विशाल रैली करने वाले हैं।

अखिलेश यादव बोले- पीएम पद के लिए हमारे पास बहुत विकल्प, बीजेपी अपनी बताये

जिला प्रशासन ने कहा हवाई अड्डे पर चल रहा है काम

आपको बता दें कि भाजपा की ओर से 22 जनवरी को मालदा में एक बड़ी रैली आयोजित की गई है। इसका नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। भाजपा ने कहा है कि इस संबंध में जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई। इसके जवाब में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने लिखा है कि मालदा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (सिविल) की रिपोर्ट के मुताबिक मालदा हवाई अड्डे पर काम चल रहा है। इसके कारण हवाई अड्डे के पास काफी मात्रा में रेत जमा हो गई है। रनवे के आरो ओर निर्माण सामाग्री बिखरी पड़ी है। इसलिए अस्थाई तौर पर भी हेलिपैड का निर्माण संभव नहीं है। प्रशासन ने कहा कि मालदा हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सुरक्षित नहीं है। लिहाजा हम अनुमति नहीं दे सकते हैं। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि जिला प्रशासन के दावे से ठीक उलट मालदा हवाई अड्डे की स्थिति है। मौजूदा समय में मालदा हवाई अड्डा बिलकुल साफ-सुथरी है। यहां पर फिलहाल हवाई सेवाएं नियमित है। हालांकि अब यह कहना मुश्किल है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस तरह की कहानी क्यों बनाई है।

भाजपा सांसद व पूर्व सांसद के बीच छिड़ी जंग, मिशन 2019 से पहले इस जिले में मचा हड़कंप

इससे पहले ममता सरकार ने भाजपा की रथ यात्रा को कहा था नो एंट्री

आपको बता दें कि इससे पहले ममता सरकार ने भाजपा की ओर से किए जाने वाले रथ यात्रा को ना कर दिया था। इसके खिलाफ जब भाजपा कोर्ट पहुंची तो निचली अदालत ने भाजपा को रथ यात्रा के लिए हरी झंड़ी दे दी थी। लेकिन ममता सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची। बता दें कि बीते दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को एक नया रोड़ मैप पेश करने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा कि रथ यात्रा के लिए पहले एक नया रोड मैप पेश कीजिए उसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने के बाद से रथयात्रा की रणनीति को बदलते हुए राज्य में पांच रैलियों को नया खाका तैयार किया था। पहली रैली मालदा में 20 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की खराब तबीयत के कारण अब यह रैली 22 जनवरी को होने वाली है। बता दें कि ममता सरकार की ओर से भाजपा को रोकने के लिए जो तमाम उपाय किए जा रहे हैं उसको लेकर भाजपा ने नाखुशी जताई है। भाजपा ने कहा है कि ममता सरकार ने बंगाल में लोकतंत्र को मिटा दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता सरकार बीजेपी से डर गई है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को रैली नहीं करने देना चाहती है।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Story Loader