
बीजेपी को ममता बनर्जी ने कराया अपनी ताकत का अहसास।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सियासी हमले के ठीक दो दिन बाद तृणमूल कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ सियासी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान टीएमसी में शामिल कर लिया है। आज बीजेपी सांसद की पत्नी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में हाथ थाम लिया। पश्चिम बंगाल में बीेजेपी और टीएमसी के बीच शुरू हुई इस सियासी वार से साफ हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक होगा। दोनों पार्टियों के बीच तोड़फोड़ का सिलसिला जारी रहेगा।
पता दें कि 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंश्चिम बंगाल के दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन मिदनापुर रैली में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला था। इसके अलावा उन्होंने टीएमसी के छह विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया था। इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता दीदी से परेशान है। इस बार चुनाव में बंगाल के के लोग ममता जी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे।
Updated on:
21 Dec 2020 03:08 pm
Published on:
21 Dec 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
