20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहारी सीजन में रुट रहेंगे डायवर्ट, बदमाशों पर नजरें रखेंगे दुकानों पर लगे कैमरे

व्यापारियों के साथ बैठक कर पुलिस ने बनाया त्यौहारी सीजन का प्लान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Mahawar

Oct 19, 2022

त्यौहारी सीजन में रुट रहेंगे डायवर्ट, बदमाशों पर नजरें रखेंगे दुकानों पर लगे कैमरे

त्यौहारी सीजन में रुट रहेंगे डायवर्ट, बदमाशों पर नजरें रखेंगे दुकानों पर लगे कैमरे

मंदसौर . आगामी दीप पर्व के दौरान बाजार में भीड़-भाड़ अधिक रहेगी। ऐसे में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के साथ ही भीड़ के दौरान घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार किया है। इसमें रुट को डायवर्ड करने के साथ ही बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की दुकानों पर लगे कैमरों को सड$क की ओर भी रखने के निर्देश दिए जिससे कैमरें हर समय बदमाशों पर नजर रख सकेंगे। प्रशासन ने त्योहारी सीजन को लेकर प्लान तैयार किया है ताकि भीड़ भाड़ वाले बाजारों में बदमाशों पर नजर रखने के साथ ही ट्रैफिक की समस्या से भी परेशानी ना ही।


तीसरी आंख रखेंगी बदमाशों पर नजर
दीपावली के पूर्व बाजारों में आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई है। इसमें व्यापारी भी सहयोग करेंगे। जिन व्यापारियों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है उनमें एक कैमरे की दिशा सड$क की तरफ करना होगा ताकि भीड़ में बदमाशों पर तीसरी आंख की नजर रहे। इसके साथ ही भारतमाता चौराहे से घंटाघर, क्लॉक टावर, सम्राट, कालिदास मार्ग क्षेत्र में एक अनाउंसमेंट की व्यवस्था के लिए माइक सिस्टम लगाया जाएगा। इससे समय समय और अलाउंस के माध्यम से आमजन को आगाह किया जाएगा।


पुलिस के साथ निजी गॉर्ड भी रहेंगे तैनात
वहीं संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए निजी गार्ड व पुलिस की लगातार गश्त की जाएगी। रोड पर अनावश्यक पार्किंग ना हो इसलिए कालाखेत, तलाई वाले बालाजी वाले हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था की गई जाएगी। चार पहिया वाहनों का मुख्य बाजार में प्रवेश बंद रहेगा। लेकिन दोपहिया वाहन बाजार में आ जा सकेंगे। लोङ्क्षडग वाहन भी दोपहर 12 से रात 9 तक प्रतिबंधित रहेंगे।