27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोज तिवारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, पूछा- चुप क्‍यों हो अवॉर्ड वापसी गैंग वालों, कुछ तो बोलो

स्‍कूल शिक्षक सहित पत्‍नी और बच्‍चे की हत्‍या ने पकड़ा तूल जघन्‍य हत्‍या को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच खिची तलवारें बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अवॉर्ड वापसी गैंग पर उठाए सवाल

less than 1 minute read
Google source verification
manoj_tiwari.jpg

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल शिक्षक और उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की जघन्य हत्या मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के बीच एक बार फिर तलवारें खिच गई हैं। इस हत्‍याकांड ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। अब बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर अवॉर्ड वापसी गैंग पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अवॉर्ड वापसी गैंग वाले इस जघन्‍य हत्‍याकांड पर चुप क्यों हैं?

दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी के अध्‍यक्ष मनोज तिवार ने ट्वीट कर सख्‍त लहजे में अवॉर्ड वापसी गैंग से पूछा है कि ये दृश्य देख रहे हो अवार्ड वापसी गैंग के लोगों। क्यूं चुप हो मॉब लिंचिंग पर बोलने वालों। अवैध घुसपैठियों को पालने वालों। मुर्शिदाबाद वारदात का न्याय कैसे होगा। ममता बनर्जी की सरकार में क्या हो रहा है।

दरअसल, गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 35 वर्षीय शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, उनकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी और 8 वर्षीय बेटे के शव मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज में उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिले थे। उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात उपद्रवियों ने तीनों की हत्या कर दी।