
कर्नाटक: 'मंत्रिमंडल को लेकर नहीं थम रहा विवाद', डिप्टी सीएम ने दिया यह बयान
नई दिल्ली। कर्नाटक में नई सरकार बने हुए तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त का समय गुजर चुका है। काफी जद्दोजहद के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया। लेकिन, वहां अब भी विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस के कई नेता अब भी काफी नाराज हैं। आलम यह है कि कई नाराज विधायक एक बार फिर दिल्ली के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। इधर, बिगड़ते माहौल को देखते हुए मंगलवार को कांग्रेस ने नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है।
मंत्री पद नहीं मिलने से कई विधायक नाराज: डिप्टी सीएम
वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने नेताओं के साथ बैठक की और सभी मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा कैबिनेट के विस्तार के बाद नेताओं में नाराजगी को लेकर भी चर्चा की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक मंत्री पद नहीं मिलने से अब भी नाराज चल रहे हैं। लेकिन, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी।गौरतलब है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से रोशन बेग, एनए हारिस, रामालिंगा रेड्डी और एच के पाटिल भी नाखुश हैं। पाटिल और जारकीहोली मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर मुखर हैं। नाराज नेताओं को मानने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और गुलाम नबी आजाद भी नाराज नेताओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं।
कांग्रेस कोटे की 6 सीटें अब भी खाली
हालांकि, राज्य सरकार में अभी कांग्रेस कोटे की 6 सीटें खाली बची हुई हैं, लेकिन सीट से ज्यादा दावेदार हैं। कांग्रेस के कुछ असंतुष्ठ विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब दूसरे नेता भी दिल्ली परिक्रमा की तैयारी में लगे हैं। रूठे हुए नेताओं को मनाने के लिए राज्य स्तर पर भी प्रयास जारी हैं। यहां आपको बता दें कि सत्ता के लिए समझौते के तहत कांग्रेस को मंत्रिपरिषद में 22 और जेडीएस को 12 सीटें मिली हैं। दोनों दलों के बीच मंत्री पद को लेकर चली लंबी चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार छह जून को हुआ था, जिसमें 25 नए मंत्री शामिल किए गए। कांग्रेस अभी अपने छह नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है जबकि जेडीएस के कोटे की एक सीट खाली है।
Updated on:
11 Jun 2018 01:01 pm
Published on:
11 Jun 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
