
मायावती का पीएम मोदी पर हमला, अपनी पत्नी को छोड़ने वाला क्या करेगा महिलाओं का सम्मान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर निजी हमला बोलकर सभी को चौंका दिया है। बसपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा है कि जब वह अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ सकते हैं तो वह दूसरों की पत्नियों, बहनों और महिलाओं का सम्मान कैसे कर सकते हैं।
विवाहित महिलाएं मोदी से घबराती हैं
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मुझे तो ये भी मालूम हुआ है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देखकर काफी ज्यादा घबराती रहती हैं। उन्हें लगता है कि कहीं ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे।
अलवर गैंगरेप पर चुप्पी शर्मनाक
मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वो अलवर गैंगरेप को लेकर अभी तक चुप क्यों हैं? पीएम इस मुद्दे पर गंदी राजनीति खेलने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि लोकसभा चुनावों में भाजपा को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।
Updated on:
13 May 2019 02:17 pm
Published on:
13 May 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
