
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी के हालातों को लेकर बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वोट बैंक के लिए शहीदों की शहादत का इस्तेमाल करती है। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि भाजपा को कश्मीरियों और जवानों की कोई फिक्र नहीं है।
बीजेपी का एकमात्र मकसद चुनाव जीतना है- महबूबा
गुरुवार को महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है, ''बीजेपी वोट बैंक के लिए जवानों की शहादत का इस्तेमाल करती है, बीजेपी ने घाटी में अशांति के लिए कश्मीरियों को चारे के तौर पर इस्तेमाल किया है, सत्ताधारी पार्टी को ना तो कश्मीरियों की फिक्र है और ना ही जवानों की, बीजेपी का एकमात्र मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है।''
घाटी में लोगों के विरोध को दबाने की हो रही है कोशिश- महबूबा
एक दूसरे ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने कहा है, ''अगर घाटी में सबकुछ सामान्य है तो 9 लाख सैनिक यहां क्या कर रहे हैं, घाटी में सेना की तैनाती पाकिस्तान के हमलों रोकने के लिए बल्कि, कश्मीरियों के विरोध को दबाने के लिए की गई है। सेना की पहली जिम्मेदारी बॉर्डर की सुरक्षा है ना कि आवाज उठाने वालों को दबाना।''
Updated on:
10 Oct 2019 01:45 pm
Published on:
10 Oct 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
